50 प्रतिशत कमीशन लेकर बदलते थे नोट, पकड़ाए तो नोट के बंडल हुए बरामद

भोपाल। नोटबंदी के बाद भी बड़े पैमाने पर अनुपातहीन धन पकड़ा जा रहा है। हाल ही में ऐसे नोट्स के बंडल बरामद हुए हैं जिनमें पुराने नोट्स कमीशन के आधार पर बदलने का काम किया जा रहा था। आरोपी व्यवसायी बताए जा रहे हैं। इन लोगों ने पुराने नोट्स बदलने के लिए 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत का कमीशन अन्य लोगों से लिया था।

ये लोग पुराने नोट्स बदलने के लिए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। ये लोग एमपी नगर के फूडिश रेस्टोरेंट में नोट बदली का सौदा कर रहे थे। जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें अंकित अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अनूप माहेश्वरी, हेमंत शर्मा, डिश टीवी के वितरक गगन शर्मा और समाचार चैनल के वितरक संजय इंगले आदि शामिल हैं।

पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। बड़े पैमाने पर नोट मिलने के बाद माना जा रहा है कि आयकर विभाग भी अपनी कार्रवाई करेगा।

Video : मूंगफली वाला भी डिजिटल पेमेंट पर दे रहा है डिस्काउंट

चिदंबरम ने कहा मैं वित्तमंत्री होता तो अप्रत्यक्ष कर में कर देता कटौती

8600 करोड़ के पुराने नोट सहकारी बैंकों में हो रहे हैं बेकार

 

 

 

Related News