दो सौ डेमोक्रेट नेताओं के मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी हुए हैक

   डलास। गुक्कीफर 2.0 नाम के हैकर ने दो सौ डेमोक्रेट नेताओं के मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी सार्वजनिक कर दिए हैं। इनमें मौजूदा और पूर्व सांसद शामिल भी हैं। जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ की हैकर को रूस का समर्थन प्राप्त है। और कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मत है कि गुक्कीफर 2.0 रूसी सैन्य खुफिया एजेंसी "फैंसी बीयर" का मुखौटा संगठन है।

हैकर ने प्रतिनिधि सभा में अल्पमत डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी के फोन नंबर और ई-मेल अकाउंट को भी  हैक किया है। विशेषज्ञों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है।

समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल ने संसद के एक कर्मचारी के हवाले से बताया है कि नेताओं को निजी सूचनाएं सार्वजनिक होने की जानकारी शुक्रवार शाम को ही मिल गई थी।सबसे खास बात तो यह है की  गुक्कीफर 2.0 ने ट्वीट कर चुराई गई इन सूचनाओं को विकीलीक्स को मुहैया कराने की बात कही है।

Related News