हरियाणा में आरक्षण से हालात बिगड़े, इंटरनेट सेवा ठप

रोहतक: आरक्षण की मागं पर अड़े जाट समाज ने आंदोलन को और तेज कर दी है। सरकार ने गुरुवार को खतरे को भांपते हुए राज्य भर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। आंदोलन का असर झज्जर,रोहतक और सोनीपत में भी दिख रहा है। शुक्रवार को हालात बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में जहां 1 की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर भी आग लगाई और पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। हरियाणा सरकार ने एडिशनल पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। लेकिन जाटों का कहना है कि वे अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। 21 फरवरी तक स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

आरक्षण की मांग को लेकर पांच दिन से जाट समुदाय पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम कर रहा था, लेकिन गुरुवार को इस मसले ने हिंसक रूप ले लिया। आरक्षण के सपोर्ट में धरने पर बैठे वकीलों की एक गैर-जाट शख्स के साथ कहासुनी हुई और फिर पुलिस की मौजूदगी में जमकर कुर्सियां चलीं। कई जगह व्हीकल्स को आग लगा दी गई।

Related News