पुलिस ने ही करा दी पीसीआर वैन में डिलीवरी

नई दिल्ली : कई मामलों में आलोचना झेल रही दिल्ली पुलिस ने पीठ थपथपाने वाला काम किया है। पुलिस कर्मियों की मदद से एक महिला ने पीसीआर की वैन में बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के बाद बच्चे और उसकी माँ को अस्पताल ले जाया गया। अब वो दोनो पूरी तरह स्वस्थ है।

प्रेग्नेंट महिला घर पर अकेली थी। इसलिए प्रसव पीड़ा होने पर उसने स्वंय एंबुलेंस को फोन किया। पर एंबुलेंस से पहले पीसीआर की वैन पहुँच गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि एंबुलेंस की कॉल पर पीसीआर वैन पहुँची हो। नवजात के परिवारवालों ने पुलिस वालों को ढेरों दुआँए दी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें नजफगढ़ से सुबह 6.15 बजे सूचना मिली कि किसी महिला को डिलीवरी पेन हो रहा है। इसके बाद पीसीआर को मौके पर भेजा गया। जल्द हॉस्पिटल पहुँचाने के लिए ड्राईवर गाड़ी तेज चला रहा था।

इसी कारण महिला को तेज दर्द होने लगा तो गाड़ी को रास्ते में रोककर डिलीवरी कराई गई। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है। 

Related News