DU ने जारी की कटऑफ लिस्ट

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शुक्रवार को अपनी तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी की है. जिसके अनुसार बी. कॉम और अर्थशास्त्र स्नातक जैसे पसंदीदा पाठ्यक्रमों में अभी भी दाखिला लेने का मौका बना हुआ है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अर्थशास्त्र (स्नातक) के लिए अपनी कटऑफ 97.375 प्रतिशत पर जारी की है. जबकि जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, SGND खालसा, SGTV खालसा और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित 4 कॉलेजों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उन्हें अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने को ध्यान में रखते हुए अपनी तीसरी कटऑफ सूची जारी नहीं की.

वही DU के अन्य कालेजों जैसे दौलत राम कॉलेज ने अर्थशास्त्र (स्नातक) के लिए अपनी कटऑफ 95.5 प्रतिशत, अंग्रेजी (स्नातक) के लिए 94 प्रतिशत और बी. कॉम के लिए 95 प्रतिशत रखी है. DU ने निर्देश दिए है कि छात्रों को दाखिला से संबंधी अपनी सभी औपचारिकताएं 7 जुलाई तक पूरी करनी आवश्यक है. गौरतलब है कि DU की अगली कटऑफ लिस्ट 9 जुलाई को आएगी.

Related News