DTC को 5022 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली परिवहन निगम को वर्ष 2010-15 की अवधि में परिचालन से करीब 5,022 करोड़ रुपये के नुकसान होने की बातें सामने आई है. इस मामले में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट भी देखने को मिली है, जिसमे यह कहा गया है कि कोष की उपलब्धता के बाद भी इस समय में एक भी बस नहीं खरीदी जा सकी है. जबकि साथ ही यह भी बताया गया है कि मौजूदा बसों के खराब होने के मामलों में जरूर बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इस रिपोर्ट में ही यह भी सामने आया है कि निगम के द्वारा क्लस्टर बसों को लेकर तय किए गए आंकड़ों से अधिक की खरीद को अंजाम दिया है जिसके चले आमदनी अर्जित करने की क्षमता पर सीधा असर हुआ है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 मार्च, 2015 तक निगम 791 में से 574 रूटों पर परिचालन कर रहा था, जबकि इनमे एक भी रुट ऐसा नहीं था जहाँ से मुनाफा सामने आया है. यहाँ तक कि कुछ रूट्स तो ऐसे भी देखने को मिले जोकि वैरिएबल लागत निकलने में भी असमर्थ थे. इस कारण निगम को वर्ष 2010-15 के दौरान 5,022.05 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Related News