26 जनवरी के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले के खतरे को भांपते हुए सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को पहले से अधिक चौकसी बरतने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों ने दिल्ली पुलिस के प्रत्येक अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि अधिकारी 24 घंटे वर्दी और हथियार के साथ रहेंगे।

सभी को चेतावनी दी गई है कि सभी तरह के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहे। साथ सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है। पुलिस ने भी हर मुमकिन तैयारी कर रखी है। यूं तो हर साल दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसी खबरें आती है।

दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगाहें लगाई रखती है। लेकिन इस बार आतंकी हमले के अलर्ट के साथ पुलिस कोई कोताही बरतने के मूड में नही है। राजधानी के कई हिस्सों में पुलिस ने मॉक ड्रिल किया। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी किया है।

Related News