दिल्ली पुलिस ने बिना वैरिफिकेशन के रॉकी यादव को आर्म्स दिया

पटना ​: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुनहगार की गलती पर परदा डालते हुए दिल्ली पुलिस पर इल्जाम लगाया है। गया रोडरेज केस में आरोपी जदयू नेता मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव के मामले में तेजस्वी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने रॉकी को आर्म्स बिना वैरिफिकेशन के दिया था।

दिल्ली पुलिस को कठघरे में लाने वाले इस बयान के मामले में तेजस्वी ने जांच की मांग भी की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे कि किसके प्रभाव में इस लड़के को लाइसेंस दिया गया, वो भी बिना वैरिफिकेशन के। उन्होने कहा कि मैं इस पर अधिक नहीं बोलूंगा लेकिन यदि ये गलती बिहार में हुई होती तो ये लोग किस तरह का बवाल करते।

तेजस्वी ने बताया कि मनोरमा देवी के खिलाफ अपेस्ट वारंट जारी किया गया है, वो जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगी। बता दें कि मनोरमा देवी ने गया कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार ने तय किया है कि यदि वो जल्द सरेंडर नहीं करती है, तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

Related News