दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच में जासूसी कैमरे से मचा हड़कंप

नईदिल्ली : दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख मुकेश मीणा को लेकर जासूसी का मामला सामने आया है दरअसल यहां आॅफिस में जासूसी किए जाने की बात सामने आई है। मामले में कहा गया है कि मीणा के आॅफिस में जासूसी उपकरण पाया गया है। हालांकि यह पेन की तरह नज़र आता है। इस उपकरण से जासूसी किए जाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी सकते में आ गए हैं।

मामले को लेकर कहा गया है कि एंटी करप्शन ब्यूरो में मीणा की नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विवाद की बात सामने आ रही है। दूसरी ओर कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा नए एसीबी प्रमुख मकेश मीणा को दिल्ली में फिर से पोस्ट करने की कवायदें की जा रही हैं।

मामले में मीणा ने यह कहा है कि यदि उपराज्यपाल चाहेंगे तो ही वे वापस पहले वाले स्थान ़पर पोस्ट होंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच नौकरशाहों की पोस्टींग को लेकर चली आ रही जंग न्यायालय तक पहुंच गई। जिसके बाद अब एंटी करप्श़्ांन ब्रांच में पदस्थ श्री माीणा को कहीं और पदस्थ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Related News