दिल्ली हॉफ मैराथन में भारतीय धावकों में रावत, ललिता जीते

नई दिल्ली : भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानि कि रविवार को आयोजित एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन में भारतीय धावकों के पुरुष वर्ग में नीतेंदर सिंह रावत और महिला वर्ग में ललिता बाबर प्रथम स्थान पर रहे। मैराथन में रावत ने दौड़ एक घंटे और 41 सेकंड में पूरी की, जबकि गोपी टी. ने दूसरा और मोहम्मद यूनुस ने तीसरा पायदान हासिल किया। 

मैराथन में पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले इथोपिया के बिरहानु लेगेसे से केवल पांच मिनट और एक सेकंड पीछे रहे।  महिला वर्ग में भारतीय धावकों में ललिता ने प्रथम, ओ.पी. जैशा ने दूसरा और सुधा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

ललिता ने एक घंटे 10 मिनट और 52 सेकेंड में दौड़ पूरी की, जबकि जैशा केवल 42 सेकंड के अंतराल से पीछे रह गईं।  मैराथन में हालांकि पूर्णरूप से देखा जाए तो ललिता ने महिला वर्ग में आठवां, जैशा ने नौवां और सुधा ने 10वां स्थान प्राप्त किया। केन्या की सिंथिया प्रथम स्थान पर रहीं।

Related News