प्याज की कालाबाजारी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने मांगी केंद्र से मदद

रविवार को प्याज की समुचित आपूर्ति और इसकी जमाखोरी-कालाबाजारी रोकने के लिए दिल्ली की आप सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी. दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधे मोहन सिंह को पत्र लिख कर यह मदद मांगी. उन्होंने पत्र में खुले बाजार में प्याज की उपलब्धता और इसकी बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया. खान ने लिखा है कि बेमौसम की बरसात ने प्याज की फसल पर असर डाला है और नासिक के लासालगांव की मंडी में इसकी आवक कम हुई है.

लेकिन, "घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में बढ़त और इसकी अनुपलब्धता का एक नया रुझान देखा गया है. खान ने पत्र में लिखा है, "प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिल्ली सरकार के प्रयासों में केंद्र सरकार का सहयोग अपेक्षित है. खान ने पत्र में केंद्र से यह अपील भी की है कि वह महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे प्याज उत्पादक राज्यों को इसकी जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए कहे। ऐसा होने से देश की राजधानी में प्याज की आपूर्ति बढ़ जाएगी. पत्र में प्याज के दाम पर काबू पाने और इसकी आपूर्ति बनाए रखने के दिल्ली सरकार के उपायों की भी जानकारी दी गई है.

Related News