दिल्ली स्थित शाहीन बाग़ में भड़की भीषण आग, आस-पास है बड़ा रिहायशी इलाका

नई दिल्ली: देश कि राजधानी के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित शाहीनबाग इलाके की एक फर्नीचर दुकान में रविवार रात भीषण आग भड़क गई. हादसे में दुकान जलकर राख हो गई. हालाँकि,इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रविवार रात घटना की पुष्टि दिल्ली दमकल सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया है कि, "आग जिस जगह पर लगी, वहां आसपास बहुत  बड़ा रिहायशी इलाका है। खबर मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग को नियंत्रण में कर लिया."

दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आर.पी. मीणा ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि, "जिस स्थान पर आग लगी, वहां पर तीन भाई दिलशाद, साबिर व नौशाद मिलकर पुराने फर्नीचर को खरीदने-बेचने का व्यवसाय करते हैं. घटना के समय आसपास मौजूद 400-500 लोग आग बुझाने में लग गए. दिल्ली फायर की गाड़ियों ने पहुंचकर समय पर आग पर नियंत्रण पा लिया."

डीसीपी (साउथ-ईस्ट) ने आगे बताया कि, "हालांकि अभी सही-सही अनुमान लगा पाना कठिन है, फिर भी एक शुरुआती अनुमान के अनुसार आग के चलते लगभग 4 लाख का नुकसान होने का अंदेशा है." हालाँकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कंपनियों द्वारा दान किए गए फंड को माना जाएगा CSR मद में किया गया खर्च

बाजार की गिरावट का इन कंपनियों पर ​नहीं पड़ा असर

Bank Of India : इस प्रोडक्ट पर बैंक देगी ब्याज दरों में भारी छूट

Related News