रियो ओलिंपिक 2016: पदक जीतने से चुकी दीपा कर्माकर, देश से बोला 'Sorry'

नई दिल्ली : जिम्नास्टिक में भारत का नाम गौरवान्वित करने वाली दीपा कर्माकर को रियो ओलिंपिक में पदक न जीतने का मलाल है। उन्होंने देशवासियों से माफी मांगते हुये यह उम्मीद जताई है कि आगे वह और अधिक प्रयास करेगी, ताकि इस ओलिंपिक में मिली असफलता, सफलता में बदल सके। गौरतलब है कि दीपा ने बीते दिन रियो ओलिंपिक में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि उन्होंने अपने श्रेष्ठ खेल से पदक तक पहुंचने का प्रयास जरूर किया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हो सकी और इसके लिये उन्होंने देशवासियों के सामने खेद व्यक्त कियाहै। उनका कहना है कि सफलता प्राप्त करने के लिये उन्होंने अपनी ओर से कोई कोर कसर शेष नहीं रखी, परंतु ईश्वर को और कुछ मंजूर था।

इधर दीपा के पिता ने भी अपनी बेटी को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये शाबासी दी है और उम्मीद जाहिर की है कि वे अपनी बेटी पर गर्व करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आगामी 2020 के दौरान तोक्यो में ओलिंपिक गेम्स होना है। दीपा का कहना है कि वह अभी से आने वाले ओलिंपिक के लिये तैयारी शुरू कर देगी।

Related News