पाकिस्तान का रक्षा बजट बढ़कर हुआ 860 अरब

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने देश का रक्षा बजट 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रूपए कर दिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंधों और बढ़ती आयुध प्रस्पिर्धा के मान से यह बजट बढ़ाया जाना संभावित बताया जा रहा है। दरअसल रक्षा बजट में बढ़ोतरी तो हो गई है लेकिन इसके कारणों के पीछे माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी सैन्य जरूरत के लिए आयुध चीन, अमेरिका से खरीद सके।

ऐसे में संसद में वार्षिक बजट प्रस्तुत करते हुए रक्षा बजट वित्त वर्ष में 2016 - 17 में 11 प्रतिशत बढ़ाकर 860 अरब रूपये किया गया है। पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने बजट में रक्षा बजट को लेकर जानकारी दी। जिसमें यह बात सामने आई कि बीते वर्ष 776 अरब रूपए था। वर्ष 2016 - 17 में 5.7 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य भी दिया।

पाकिस्तान के विकास बजट को लेकर डार ने कहा कि 800 अरब रूपए का प्रावधान इस मामले में हुआ। इस वर्ष का यह बजट करीब 100 अरब डॉलर से अधिक है।

Related News