रक्षा रिश्ते मजबूत करने बांग्लादेश पहुंचे पर्रिकर

ढाका: भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बुधवार की देर दोपहर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गये है। इस अवसर पर उनका स्वागत किया गया। पर्रिकर दो दिनों तक बांग्लादेश में रहकर दोनों देशों के बीच रक्षा रिश्तों को तो मजबूत करेंगे ही वहीं वहां के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम तय है।

गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर ऐसे व्यक्ति है, जो बतौर रक्षा मंत्री होने के नाते बांग्लादेश की यात्रा पर गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्रिकर बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों के अलावा वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर रक्षा संबंधी विषय पर गहन विचार मंथन करेंगे। 

बताया गया है कि पर्रिकर वहां दो दिनों तक रहकर दोनों देशों के बीच रक्षा संधि पर भी प्रधानमंत्री शेख हसीना से चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि शेख हसीना अगले माह भारत यात्रा पर आयेगी।

Related News