कपिल की पत्नी बनने से संध्या बींदणी का इंकार

टेलीविजन के चर्चित सीरियलो में शुमार 'दीया और बाती हम' की 'सन्ध्या बींदणी' के बारे में तो आप जानते ही है जो की हमारे सूरज सा की अर्धांगनी है व सीरियल में वह हमे एक आईपीएस अफसर के रूप में नजर आ रही है. संध्या उर्फ़ दीपिका सिंह के बारे में हमे एक बार फिर से कुछ खुसफुसाहट सुनने को मिल रही है.

वह भी हमारे हसोड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ में, सुनने में आया है कि संध्या राठी 'संध्या बींदणी' का रोल कर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी बनने से साफ इंकार कर दिया है.

क्या पता न जाने क्यों संध्या ने कपिल के बारे में ऐसा कहा, खबरों के अनुसार, संध्या उर्फ़ दीपिका को 'द कपिल शर्मा शो' में कैरेक्टर राजेश अरोड़ा 'कपिल शर्मा' की पत्नी के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. पंरतु आप को यह सुनकर ताज्जुब होगा कि दीपिका ने इसके लिए मना कर दिया व इस ऑफर को ठुकराते हुए बोला कि, बड़े और नए असाइमेंट लेने से उन्हें बहुत कुछ सेटल करना है.  

अब शाहरुख़-अनुष्का की फिल्म में रणबीर का केमियो  

Related News