ओलम्पिक से पहले दीपिका का धमाल..

चीन: भारत की अव्वल तिरंदाज दीपिका कुमारी ने आज रियो ओलम्पिक से ठीक पहले कमाल कर दिखाया है उन्होंने शंघाई में चल रहे तिरंदाजी वर्ल्ड कप में रिकर्व इवेंट में वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने कोरियाई तीरंदाज के 2015 के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली है दीपिका साऊथ कोरियाई तीरंदाज की बो-बाई के बनाए रिकार्ड को तोड़ने में 1 अंक से चुक गयी.

दीपिका ने वुमन्स रिकर्व इवेंट में 720 में से 686 प्वॉइंट हासिल किए जो की पिछले कोरियाई रिकार्ड के बराबर था इस रिकोर्ड को कोरियन तीरंदाज की बो-बाइ ने रिकर्व इवेंट के 11 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था दीपिका के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत की टीम मिक्स्ड पेयर की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुकी है.

दीपिका के अलावा उनके पार्टनर और 12th रैंकिग के अतानु दास ने 671 अंक हासिल किए। जिसके बाद फर्स्ट राउंड के प्ले ऑफ में भारत ने तुर्की की टीम को 5-3 से हरा दिया दीपिका कुमारी को उनके प्रदर्शन के लिए कुछ समय पूर्व ही पद्म सम्मान से सम्मानित भी किया जा चूका है.

Related News