दीपा करेगी अमेरिकी फिल्मोत्सव का उद्घाटन....

दीपा मेहता फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और फ़िल्म निर्माता हैं। वह अपनी फ़िलमें फ़ायर, अर्थ और वाटर (यानी तत्वों की त्रयी) के लिए मशहूर है। तथा अब दीपा मेहता के बारे में सुनने में आ रहा है की जिस प्रकार से वाशिंगटन डीसी दक्षिण एशिया फिल्म महोत्सव, 2015 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

व इस समारोह का उद्घाटन भारतीय मूल की कनाडाई निर्देशक -पटकथा लेखक दीपा मेहता करेंगी। तीन दिवसीय महोत्सव नौ सितंबर से शुरू होगा। बंगाली फिल्म "मी अमोर" से इसका आगाज होगा।

"मी अमोर" का निर्देशन सुमन घोष ने किया है, जबकि परमब्रत चटर्जी और राइमा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी मियामी में रहने वाले दो प्रवासी भारतीयों पर आधारित है। जिंदगी में ठहराव और अकेलेपन को दूर करने के लिए दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। 

Related News