दीपा से बंधी आस, कल उतरेगी मैदान में

भारतीय खिलाड़ियों से तो रियो ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद तो है ही वहीं जिमनास्टिक में भी दीपा करमाकर से जीत की आस बंधी हुई है। कल रविवार को वह प्रदर्शन करेगी और उस पर देश के खेल प्रेमियों की नजरें लगी हुई है। गौरतलब है कि दीपा ने जिमानास्टिक में ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। अब उससे यह उम्मीद है कि वह नया इतिहास अवश्य ही रचेगी। 

गौरतलब है कि दीपा त्रिपुरा की रहने वाली है और उसने ओलिंपिक के लिये क्वालिफाई किया है। दीपा के कोच विश्वेश्वर नंदी है, उनका कहना है कि दीपा अवश्य ही श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम गौरवान्वित करेगी। उनका कहना है कि दीपा परिश्रमी होकर अपने खेल के प्रति लगन रखने वाली खिलाड़ी है। आपको बता दें कि दीपा ने राष्ट्रमंडल और ग्लासगो में भी पदक जीता था और इस गौरव को हांसिल करने वाली वह पहली भारतीय जिमनास्टिक खिलाड़ी बनी हुई है। वह एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक हांसिल कर चुकी है, यह आयोजन हिरोशिमा में हुआ था।

Related News