सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए एक बेहतर जॉब

DFCCIL Job : डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने वर्क्स इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए के आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें. आवेदन करने से पहले आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-

शैक्षिक योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग डिग्री 3 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या - 04 पद रिक्त पदों का नाम - वर्क्स इंजीनियर (Works Engineer) इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 29-04-2017 को सुबह 10:00 AM से रिपोर्टिंग का समय - सुबह 10:00 AM से दोपहर 12:00 PM तक

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 35,000 /- रुपये अन्य भत्ते , आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा 

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.dfccil.gov.in/upload/Advt_for_WE.pdf

नई दिल्ली-सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए 25 अप्रैल को होगा इंटरव्यू

डिस्ट्रिक्ट एंटोमोलोजिस्ट के बहुत से पदों पर होगी भर्ती

आप जल्द ही पा सकते है जॉब यदि रिज्‍यूम में न लिखें कुछ ऐसा-

Related News