कम बजट में घर को इस तरह से सजाये

घर को सजाने के लिए आप बाजार से तरह-तरह की चीजे खरीदती है. मगर थोड़ा सा ध्यान घर में रखी चीजो पर देगी तो आप को नतीजा मिलेगा कि इन चीजो से भी आप घर को बहुत अच्छा सजा सकती है. घर में रखी थाली, मिट्टी के बर्तन, पुराने दूपट्टे, केंडल, इत्यादी.

यदि आपको घर को रॉयल लूक देना है और ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकती तो ये तरिके आजमाए. शाम के समय यदि हो सके तो तांबे की थाली ले और उसमे पानी भरे, अब इसमें कुछ गुलाब की पंखुरिया डाले. इसके साथ ही इसमें दिये जला कर रखे या फिर फ्लोटिंग केंडल रखे. आप चाहे तो तांबे की थाली के बजाय मिट्टी के कटोरे में भी दिये जला कर रख सकती है, इससे घर में एक अलग लूक ही आयगा.

पुराने दूपट्टे जो अब काम के नहीं है उन्हे ध्यान से देखे, उनसे किस तरह इस्तेमाल कर घर में सजाया जा सकता है. दूपट्टो को आप डिजाइन में काट कर दीवारो पर लगा सकती है या परदो की तरह ही इस्तेमाल कर सकती है. मिट्टी के बर्तनो की महक अलग होती है इसका इस्तेमाल करे, दिल को खुशी होगी.

ये भी पढ़े 

पिट ने कहा मुझे डांस नहीं आता, किंग खान ने कहा हम सबको नचा देते है

इन तीन लोगो से सम्पर्क में बनाइये दूरी - आचार्य चाणक्य

कूल पेरेंट्स करीना और सैफ के बेटे तैमूर की नयी तस्वीरें आयी सामने

 

Related News