चीन की मंदी का भारत पर होगा बहुत कम असर

नई दिल्ली : वैश्विक साख निर्धारक एजैंसी मूडीज ने हाल ही में चीन की अर्थव्यवस्था की चाल को लेकर बयान पेश किया है. बताया जा रहा है कि मूडीज ने हाल ही में यह कहा है कि चीन की मंदी पड़ी अर्थव्यवस्था का असर भारत पर बहुत कम मात्रा में होने वाला है. इसके साथ ही मूडीज ने यह भी कहा है कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के अलग-अलग देशों पर इसका असर भी अलग अलग तरीके से होते हुए देखने को मिल सकता है.

लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि इसका प्रभाव सिमित ही होने वाला है. और भारत देश पर तो इसका प्रभाव काफी कम होगा. जबकि साथ ही यह भी बताया है कि चीन पर इसका असर सबसे अधिक देखने को मिल सकता है.

बता दे कि यहाँ कंपनियों के ऋण अदायगी में चूकने के मामलों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके अलावा रिपोर्ट में ही यह बात भी सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया पर इसका औसत नकारात्मक असर होने वाला है. जापान पर चीन की मंदी का प्रभाव काफी कम होगा. बताया जा रहा है कि असर कम होने का सबसे बड़ा कारण जापान का चीन को निर्यात काफी कम होना है.

Related News