चिरमिरी को तहसील बनाने की घोषणा

चिरमिरी को तहसील का दर्जा मिलने की घोषणा हो गई है. 1 जुलाई से चिरमिरी को तहसील किए जाने की घोषणा की गई है. बहुत पहले से यहां की जनता चिरमिरी को तहसील बनाये जाने की मांग कर रहे थे.    छत्तीसगढ़ के मुखयमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ये घोषणा की है. घोषण के बाद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उत्साह मनाया. इस सुविधा से यहां के लोगों को ये फायदा होगा की अब तहसील से संबंधित काम के लिए लोगों को दूर नहीं जान पड़ेगा.  

प्रदेश के मुखयमंत्री ने  चिरमिरी  में भाजपा की विकास यात्रा में आये हुई जनता के लिए उनकी तारीफ की और राहुल गांधी के दुर्ग में रोड शो पर तंज कसा. उन्होने कहा कि दुर्ग से रायपुर तक राहुल गांधी के रोड शो में केवल तीन सौ लोग थे जबकि आज इस सभा में पचास हजार लोगों को देख कर मुझे बहुत खुशी मिली है और मेरा मन गदगद हो गया.  

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा के दौरान खडगवां में आमसभा के दौरान बारिश भी आयी. इस दौरान लोग बारिश से बचने के लिए बैठने वाली कुर्सियों को अपने सर पर रखे हुए नजर आये. इस दौरान मुख्यमंत्री को भी बारिश रुकने का इंतज़ार करना पड़ा.  

अजित जोगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया

भाजपा की विकास यात्रा करतला पहुंची

 

Related News