रियो ओलिंपिक में रूस पर प्रतिबंध का फैसला टला

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की मंगलवार को यहां हुई आपात बैठक में रियो ओलिंपिक में रूस पर प्रतिबंध के बारे में फैसला टाल दिया गया. यह फैसला इसलिए टाला गया गुरुवार को होने वाले खेलों की मध्यस्थता अदालत (सीएएस) का फैसला आने वाला है. इसलिए पहले समिति ने रूस के खेलमंत्री विताली मुटको को रियो ओलिंपिक से प्रतिबंधित किया, लेकिन पूरी रूसी टीम पर प्रतिबंध नहीं लगाया.

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त से रियो ओलिम्पिक शुरू हो रहे हैं. इसी के चलते आईओसी की आपात बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा रूसी सरकार द्वारा खेलों की अखंडता पर हमला करना धक्कादायक कदम है. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने ओलिंपिक में रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है, लेकिन आईओसी ने कहा कि वह ऐसा कदम उठाने से पहले कानूनी विकल्पों पर विचार करेगा.

यहां यह बताना उचित है कि रियो ओलिंपिक में हिस्सेदारी पर प्रतिबंध के खिलाफ 68 रूसी एथलीट्‍स की अपील पर सीएएस में गुरुवार को फैसला होना है. आईओसी कोई भी निर्णय लेने से पहले इस फैसले का भी इंतजार कर रहा है.

Related News