नेपाल में मृतकों की संख्या 8,413 तक पहुंची

नेपाल : नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण जलजले में अब तक कुल 8,413 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल रेडक्रॉस सोसाइटी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। नेपाल रेडक्रॉस ने अपनी रिपोर्ट में इस आपदा में घायलों की संख्या 17,576 बताई है।

साथ ही इसने बताया कि रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता वाले इस भूकंप में 260 लोग लापता हैं। 1934 के बाद नेपाल में यह सबसे भीषण भूकंप था। हिमालय की गोद में बसे इस देश में जलजले के कारण भारी विनाश हुआ है।

गौरतलब है कि अभी मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला पहले ही 10000 लोगो के मरने की आशंका जाहिर कर चुके है. सुशील कोईराला ने कहा था कि यह भूकंप नेपाल के इतिहास का सबसे विनाशकारी भूकंप साबित हो सकता है.

Related News