शहीद की पत्नी को नहीं मिला इलाज : हुई मौत

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक कारगिल के शहीद की विधवा पत्नी की समय पर उपचार न होने के कारण, मौत हो गई थी। मगर अब इस मामले में विवाद हो गया है। दरअसल, युवक अपनी माता को उपचार के लिए लाया था। जब उसने बताया कि, उसका मां कारगिल में शहीद हुए जवान की विधवा पत्नी है तो, चिकित्सालय ने उससे आधार कार्ड की मांग की। ऐसे में महिला की मौत हो गई।

मृतक महिला के पुत्र का आरोप था कि, हरियाणा के सोनीपत के एक चिकित्सालय ने उससे आधार कार्ड की मांग की मगर जब उसने आधार कार्ड न होने की बात कही और मोबाईल फोन में उसकी फोटो काॅपी दिखाई और कहा कि, महिला का उपचार शुरू कर दिया जाए वह आधार कार्ड ले आएगा तो भी उस महिला का उपचार प्रारंभ नहीं किया गया। उसे आधार कार्ड न होने के कारण, उपचार नहीं दिया गया।

हालांकि चिकित्सालय प्रबंधन ने कहा है कि महिला को कभी भी चिकित्सालय नहीं लाया गया था। चिकित्सालय में कभी भी आधार कार्ड की अनिवार्यता की बात नहीं की है। आधार डाॅक्यूमेंटेशन के लिए, आवश्यक है। युवक ने आरोप लगाया है कि, उसकी माता को समय पर उपचार नहीं मिला जिसके कारण उसकी माता की मौत हो गई।

 

आधार को लेकर छिड़ी दो दिग्गजों में बहस

अब फेसबुक अकाउंट भी होगा आधार से लिंक

भिखारी निकला तमिलनाडु का करोड़पति

Related News