पुण्यतिथि: 'राष्ट्रपिता' के ये अनमोल विचार दिखाएंगे जीवन जीने का सही मार्ग

30 जनवरी 1948 का दिन भारतीय इतिहास के सबसे बुरे दिन मे से एक माना जाता हैं. दरअसल, इसी दिन देश को आजादी दिलाने वाले और सदैव अहिंसा के पथ पर चलने वाले 'राष्ट्रपिता' महात्मा गाँधी की मृत्यु हुई थी. इस दिन को पूरा देश शहीद दिवस के रूप मे मनाता हैं. बापू की हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी. देश को अंग्रेजो से मुक्त कराने और आजादी दिलाने मे बापू का अमूल्य योगदान हैं. उनके योगदान को शब्दों मे बयां करना मुश्किल हैं. बापू एक अच्छे विचारक भी थे. उनके कहे गये अनेक विचार आज कई लोगो के जीवन की प्रेरणा बने हुए हैं. आज बापू की 70वीं पुण्यतिथि पर हम आपको उनके कुछ प्रेरणादायी विचार बता रहे हैं, जिन्हे अमल करने से आप जरूर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं...

'राष्ट्रपिता' महात्मा गाँधी के कुछ अनमोल विचार...

- बापू कहते थे कि, जो समय की बचत करते हैं. वे वास्तव मे धन की बचत करते हैं. बचे हुए धन को बापू कमाए हुए धन की संज्ञा देते थे. - बापू कहते थे कि, स्वयं की गलती जरूर स्वीकार करना चाहिए. गलती स्वीकारना मतलब धरातल पर झाड़ू लगाने के समान हैं.  - जो व्यक्ति समझदार होता हैं, वह कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व काम के बारे मे विचार करता हैं. वहीं, मूर्ख व्यक्ति काम समाप्त होने के बाद विचार करता हैं.  - किसी भी काम को प्रसन्न मन के साथ करें, अन्यथा काम को करे ही न तो अच्छा हैं.  - दीर्घावधि तक भाषण देने से बेहतर हैं, स्वयं का एक इंच कदम बढ़ाना.  - कोई भी व्यक्ति तुम्हे जब तक चोट नहीं पहुंचा सकता हैं, जब तक तुम्हारी मर्जी ना हो.  - जिंदगी का हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि, यह तुम्हारे जीवन का आखिरी दिन होने वाला है. - दुनिया मे जो बदलाव देखन चाहते हैं, पहले वे बदलाव खुद मे लाने की कोशिश करे. 

पुण्यतिथि विशेष: जाने- बापू के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि आज, शहीद दिवस के रूप में नमन करेगा देश

नहीं होगी महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच’; एमिकस क्यूरी

Related News