अनमोल विचार: समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं। भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।।

1- वैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है।

2- जग में कलयुग का हाहाकार है, बंसी बजैया तेरे आने का इंतजार है।

3- अजीब नशा है, अजीब खुमारी है, हमे कोई रोग नहीं बस, जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है।

4- तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं, भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं।

5- कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

6- हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती, मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख़्वाब नहीं रखती।

7- कन्हैया दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा, मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

8- साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो, दुनिया से मन को हटा के देखो, बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी, एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो।

9- कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है, इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है, मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है।

10- राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

अपने जीवन में आज ही अपनाए गौतम बुद्ध के ये अनमोल प्रेरणादायक विचार

बुद्ध पूर्णिमा: अपने जीवन में जरूर अपनाए भगवान बुद्ध के ये अहम उपदेश

तथ्य कई हैं लेकिन सच एक ही है, जीवन में उतारे रवीन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार

Related News