डिविलियर्स से मुकाबला करेंगे आयरलैंड के ब्रॉयन बंधु

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 में कल आयरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम का मुकाबला होगा. आयरलैंड की टीम के सामने एबी डिविलियर्स के बल्ले से रन गति पर लगाम लगाने की बड़ी चुनौती होगी जो दमदार टीमों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हुआ है. तेजी से रन बना रहे कप्तान ऐ बी डिविलियर्स के बल्ले को बांधकर रखने की हर कोशिश नाकाम साबित होती आयी है. वह विरोधी गेंदबाजी पर न सिर्फ दबाव बनाते हैं बल्कि उसका मनोबल भी तोड़ देते हैं. इसका अनुभव वेस्टइंडीज को पिछले मैच में हुआ जब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने पेट की गडबड के बावजूद 66 गेंद में 17 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 162 रन बना डाले थे. 
दक्षिण अफ्रीका ने वह मैच 257 रन से जीता. कप्तान डिविलियर्स ने जनवरी में इसी टीम के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में एक दिवसीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें धरती का सबसे कीमती क्रिकेटर कहा था. एक सप्ताह पहले भारत के हाथों 130 रन से पराजय झेल चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को डिविलियर्स से एक बार और ऐसी ही पारी की उम्मीद है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस के मार्गदर्शन में खेल रही आयरलैंड टीम ने पहले दो मैच जीतकर सभी को चौका दिया है. आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 गेंद और चार विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की थी. पाल स्टर्लिंग , एड जायस और नील ओ ब्रायन ने उस मैच में अर्धशतक बनाये थे.ब्रायन बंधुओ से आयरलैंड को काफी उम्मीदे हैं

Related News