डीडीसीए मामले में केजरीवाल के समर्थन में आए बेदी

नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमिततओं के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा संघ में भ्रष्टाचार की जांच कराने के फैसले का स्वागत किया है। 

बेदी ने कहा, मैं अरविन्द केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं। वह दिल्ली के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने डीडीसीए में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाया है। बेदी ने डीडीसीए को सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा, डीडीसीए एक कंपनी है और कंपनियों का मकसद व्यापार करना होता है और कई मायनों में डीडीसीए व्यापार ही कर रहा है। 

बेदी ने हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सीधा हमला नहीं बोला है लेकिन इतना जरूर कहा है कि उन्होंने डीडीसीए के अंदर भ्रष्टाचार को रोका नहीं। बेदी ने कहा, जेटली वह नहीं कर पाए जो वह करना चाहते थे। डीडीसीए का आधारभूत ढांचा कमज़ोर हुआ, वह सही तरह से प्रबंधन भी नहीं कर पाए और वह अपने आप को खराब पड़े सिस्टम में जाने से नहीं रोक पाए।

Related News