टाटा स्टील ने नुकसान के बाद लॉन्ग प्रोडक्ट प्लांट बेचा

मुंबई : टाटा स्टील के यूके लॉन्ग प्रोडक्ट प्लांट को ग्रेबुल कैपिटल द्वारा खरीद लिया गया है, इस डील से करीब 4 हज़ार लोगो की नौकरियां बचाई जा सकेगी. 

टाटा द्वारा केपीएमजी को एडवाइजर के तोर पर अपॉइंट किया गया है, टाटा स्टील द्वारा ब्रिटेन में भरी घटे के बाद कंपनी को बेचने का फैसला किया गया था. इस स्थिति में 17000 लोगो की नौकरी खतरे में आ गयी थी.

ब्रिटेन के इंडियन स्टील आइकॉन संजीव गुप्ता द्वारा टाटा स्टील का स्कॉटलैंड प्लांट खरीद लिया गया है. जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील पर 71 हजार 798 करोड़ रुपए का क़र्ज़ है.

Related News