अँधेरे में भी रोशन रहे आपके परिधान – ग्लोइंग ड्रेस टेक्नोलॉजी से !!

सुनने में ये किसी परिकथा जैसा लगता है, पर बात है सोलाह आने सच है| 21 वि सदी में तकनीक की सहायता से असंभव को भी संभव बना सकते है| तकनीक ने टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में नये और आमुलचाल परिवर्तन किये है | जिसका उदहारण देखने को मिला एप्पल द्वारा आयोजित मेट गाला के “फैशन इन एन ऐज ऑफ़ टेक्नोलॉजी” कार्यक्रम में जन्हा क्लेयर दानिज़ की ग्लोइंग ड्रेस ने सबका दिल जीत लिया, इस ड्रेस को ज़ेक पोसेन ने डीज़ाइन किया है, फाइबर ऑप्टिक को LED लाइट एवं कॉटन नेट के साथ जिस खूबसूरती और बारीक नजाकत के साथ बुना है, वो अपने आप में बे-मिसाल है , उसपर भी सोने पर सुहागा तब जब अँधेरे में ये ड्रेस खुद की  रौशनी से जगमागये | कृपया स्लाइड देखे !!  दरसल इसकी जगमगाहट 30 छोटे मिनी चिप बैटरी की देन है, ये बैटरी ऑप्टिक फाइबर के जरिये LED लाइट से जुडी है और ये रौशनी के रेशों जैसी जुगनू चमक के साथ बेहद जादुई प्रतीत होती है | सबसे मज़ेदार बात ये है की, ये लाइट गर्मी उत्सर्जीत नही करती और इस ड्रेस को पहने के बाद भी शरीर का सामान्य तापमान बना रहता है| पेहनने में ये ड्रेस हलकी है, पर इसकी धुलवाई टेक्नो वॉश के जरिये ही होती है| इस ड्रेस की भारी सफलता के बाद आम लोगो के लिये भी इस ड्रेस को बाज़ार में वाजिब कीमतों के साथ उतरा जाएगा | तकनिक और लाइफस्टाइल की ऐसी बेहतरीन ख़बरों के लिये जुड़े रहे न्यूज़ट्रैक के साथ  

Related News