डेविस कप : भारत 5-0 से पिछड़ा, वर्ल्ड ग्रुप में पंहुचा स्पेन

नई दिल्ली : डेविस कप में भारत का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के ग्रुप प्ले ऑफ़ मैच के तहत रिवर्स एकल वर्ग के दोनो मुकाबले में भारत को स्पेन के सामने हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही स्पेन डेविस कप विश्व ग्रुप में काबिज हो गया.

13वें विश्व वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने भारत के रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से शिकश्त दी. बता दे कि शनिवार को हुए इन तीनो मैचो में जीत दर्ज करते हुए 2 साल के बाद डेविस कप विश्व ग्रुप में कब्ज़ा जमाया है.

पहले रिवर्स एकल मुकाबले में भारत कि तरफ से अपने डेब्यू मैच में सुमित नागल शानदार प्रदर्शन करते हुए कड़ी टक्कर दी. भले ही उन्होंने मार्क लोपेज के खिलाफ मुकाबला गँवा दिया लेकिन उन्हें एक गेम हराने में भी सफल रहे. लोपेज ने नागल को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया.

डेविस कप में भारत 3-0 से पिछड़ा, पेस और मिनेनी की जोड़ी हारी

डेविस कप : फेरर ने मायनेनी को हराकर स्पेन को दिलाई 2-0 की बढ़त

 

Related News