मिलर की जबरजस्त पारी से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

डरबन: डेविड मिलर के जोरदार नाबाद अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला T20 मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. मिलर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 158 रनों का टारगेट 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया . दक्षिण अफ्रीका के 95 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे लेकिन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे मिलर ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गए.

आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया और छह ओवर में एक विकेट पर 69 रन बनाए. आरोन फिंच ने 27 गेंद में 40 रन बनाये. इसके बाद से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाये.

दक्षिण अफ्रीकाकी तरफ से डेविड वीसे ने दो और इमरान ताहिर ने 3 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और पहली ही गेंद पर एबी डिविलियर्स अपना विकेट खो बैठे. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 और रिली रोसोयू ने 19 रन की मदद से चौथे विकेट के लिये 31 रन जोड़े.

Related News