पति के लिए बनाई जहरीली चाय, लेकिन बेटी...?

अगरतला। पति को मारने के लिए चाय में जहर मिलाया लेकिन उसकी महज 4 साल की बेटी मौत की भेंट चढ़ गई. जहर मिली चाय महिला के पति की बजाय उसकी दो बेटियों ने पी ली, जिससे उसकी एक बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी 12 वर्षीय बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है.

मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया की यह घटना मामला गोविंद सरदार पाड़ा इलाके की है. पुलिस अधीक्षक उत्तम भौमिक के मुताबिक 29 वर्षीय सीता रानी देबबर्मा ने अपने दूसरे पति गौतम देबबर्मा को मरने के लिए जहर मिली चाय दी थी, लेकिन उसने इसे नहीं पिया.

सीता की दो बेटियों 4 साल की श्रेया देबबर्मा और 12 वर्षीय मैरी देबबर्मा ने जहर मिली चाय पी ली जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने के दौरान श्रेया ने दम तोड़ दिया जबकि जीबी अस्पताल में भर्ती मैरी की हालत भी गंभीर है. पुलिस ने केस दर्ज़ करते हुए सीता को गिरफ्तार कर लिया है.

Related News