अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है डटसन

नई दिल्ली : भारतीय कार बाजार पर फिलहाल कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और हुंदै का काफी दबदबा है. आपको बता दे जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी निसान ने डटसन की तीसरी प्रवेश स्तरीय कार के साथ भारत के छोटी कारों के बाजार में बड़ी भूमिका अदा करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने पिछले साल ब्रांड की वापसी के पहले वर्ष में करीब 17,000 डैटसन वाहन बेचे और वह 2016 तक इस ब्रांड के लिए 60 विशिष्ट शोरूम खोलने पर विचार कर रही है जिनमें से ज्यादातर छोटे शहरों में खुलेंगे.
निसान इंडिया के परिचालन अध्यक्ष गिलोमे सिकार्ड ने कहा, भारत की छोटी कार के खंड में मारुति का बाजार पर करीब 75 प्रतिशत और हुंदै का 22 प्रतिशत दबदबा है. हमारी हिस्सेदारी सिर्फ एक प्रतिशत थी और अब हमने डैटसन के साथ इसे तीन प्रतिशत किया है. उन्होंने कहा, विश्व के किसी भी अन्य देश में एक कंपनी का ऐसा दबदबा नहीं है. इसलिए हम इस खंड में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.

Related News