दाती महाराज का पॉटेंसी टेस्ट किया जा सकता है

दिल्ली: शिष्या से रेप के मामले में फसे आरोपी दाती महाराज का पॉटेंसी टेस्ट कराया जा सकता है. हालांकि दाती महाराज का कहना है कि वह नागा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनका कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन वह छतरपुर आश्रम में नहीं थे. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी अनुपस्थिति को लेकर कुछ सबूत भी पुलिस को दिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामला 2016 का है, ऐसे में जांचकर्ता सिर्फ तकनीकी सबूतों और चश्मदीदों के आधार पर ही जांच को आगे बढ़ा सकते हैं.

दाती का कहना है कि उनका उस सयहोगी के साथ करीब 32 करोड़ रुपये को लेकर विवाद है. शिकायत करने वाला महिला का दावा है कि वह कुछ और ऐसी महिलाओं को आश्रम में जानती हैं, जिनका दाती ने शारीरिक शोषण किया है, लेकिन उन्हें दाती के समर्थकों ने धमकी दी है.

महिला ने बताया कि पीड़ितों को दाती के कमरे 'सेवा' के लिए बुलाया जाता था. दाती और उनके समर्थक उसका शारीरिक शोषण करते थे. महिला ने कहा, 'मैं उनकी समर्पित भक्त थी और सेवा के लिए उनके कमरे में जाने को राजी हो गई थी, लेकिन दाती ने मेरा फायदा उठाया. मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है .

क्राइम ब्रांच पूछताछ में रो पड़े दाती महाराज

दाती महाराज से आज भी पूछताछ, पीड़िता ने किये और भी खुलासे

क्राइम ब्रांच के 100 सवाल, दाती महाराज के जवाब...

 

 

Related News