ऑस्ट्रिया कप्तान स्मिथ के पक्ष में बोले कोच डेरेन लीमैन

बेंगलुरु में खेले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखें जाने वाले आरोपो को ख़ारिज करते हुए  कोच डेरेन लीमैन ने मीडिया से कहा कि हमने यह मैच पूरी ईमानदारी के साथ खेला है. लीमैन से एक मीडिया कर्मी ने पूछा कि डीआरएस मदद के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए विराट ने स्मिथ को देख लिया उस पर आप क्या कहेंगे तो लीमैन ने कहा कि स्मिथ ने उस भावना के साथ नही देखा था, ये सुनकर मैं खुद काफी हैरान हूँ लेकिन यह विराट का अपना नज़रिया है. मै अपनी टीम के प्रदर्शन से सन्तुष्ट हूँ. 

जिसके बाद कोहली के लिए पूछे गए सवालो को दरकिनार करते हुए लीमैन ने कहा कि हमारे खिलाडी जिस तरह रणनीति बना रहे है वो सब उसी रणनीति के साथ मैदान उतर रहे है, जो खेल को खेलने के लिए और प्रेरित कर रहा है, हमे इस खेल का लुफ्त उठाना चाहिए, मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

DRS चीटिंग मामले में ICC ने सुनाया अपना फैसला

कोहली के समर्थन में उतरे शोएब, हिली पर साधा निशाना

रांची स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

Related News