दंगल गर्ल्स सान्या-फातिमा ने बंजी जंपिंग का जमकर लुत्फ़ उठाया....देखे Video

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की दो बहने हम बात कर रहे है अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ व सान्या मल्होत्रा के बारे में जो के दंगल फिल्म में पहलवानो को पटकने के बाद अब एक बार फिर से अपनी उछलकूद हरकतों के चलते नजर आ रही है. जी हाँ, सुनने में आया है कि, सुपर हिट फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट और बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सानया मल्होत्रा ने ऋषिनगरी की हेंवलघाटी पर जबरदस्त रूप से बंजी जंपिंग का लुत्फ उठाया.

ऐसे में जब यह दोनों ही मोहतरमा वहाँ पर पहुची तो सभी ने इनके साथ में सेल्फी के क्षणों का भी खूब लुत्फ़ उठाया. ऋषिनगरी की हेंवलघाटी पहुंचीं 'दंगल गर्ल्स' 'फातिमा-सान्या' ने सुंदर वादियों के बीच सेल्फी ली.

उन्होंने घाटी के नजारों के साथ लोगों के साथ भी फोटो खिंचवाई, इस दौरान इन दोनों ही खूबसूरत बालाओ ने वहां पर बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स और जाइंट स्विंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया. अभी वैसे भी आमिर के साथ में यह दोनों ही मोहतरमा एक बार फिर से फिल्म के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.     

दंगल दिखा कर सांसदों को करेंगे महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक

दंगल फिल्म से आमिर ने की इतनी कमाई की बन गया अनोखा रिकॉर्ड

Related News