हेलमेट पहनकर घोड़ी पर बैठकर निकलवाई बारात

मध्यप्रदेश/रतलाम : अब तक आपने शादी में दूल्हे को घोड़ी पर आराम से बैठकर आते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को शादी में घोड़ी पर हेलमेट पहनकर आते हुए देखा है? नहीं ना लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक लड़का शादी में घोड़ी पर हेलमेट पहनकर आया तो सब चौंक गए, दरअसल एक दलित लड़का घोड़ी पर बैठ कर शादी करने निकला तो सवर्णों ने उस पर पत्‍थर बरसाए। इसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने लड़के को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनवाया और आसपास के घरों पर पहरेदारी कर बारात निकलवाई। बारात को सुरक्षा देने के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसर भी बारात के साथ चले।

मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है जहाँ के नेगरून गांव में रविवार रात एक दलित परिवार में पास के गांव से बारात आई थी। रात आठ बजे जुलूस निकलना शुरू हुआ लेकिन कुछ ही देर में बारात पर पास के घरों से पत्थर फेंके जाने लगे। इसके बाद बारात को रोक दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और फिर दूल्हे को पगड़ी की जगह हेल्मेट पहना दिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि दूल्हे के सिर पर चोट न लगे। इस दौरान पड़ोस के मकानों की छतों पर पुलिसवाले पहरा देते रहे, बताया जाता है कि लड़की के पिता को सवर्ण वर्ग की ओर इस तरह की हरकत की पहले से ही आशंका थी और इसीलिए उन्होंने पांच दिन पहले ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। दरअसल, सवर्ण वर्ग दलित समुदाय के किसी दूल्हे को घोड़ी पर बैठे देखना पसंद नहीं करता। इसी तरह का एक अन्य मामला यहां के आलोट कस्बे में भी सामने आया। यहां भी पुलिस सुरक्षा में दलित समुदाय की एक शादी संपन्न हुई।

Related News