कुलभूषण को छुड़वाने के लिए सरबजीत की बहन दलजीत पहुंची सुषमा स्वराज से मिलने

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जेल में देशद्रोह के आरोप में बंद रहने के बाद मृत्यु होने वाले सरबजीत सिंह की बहन दलजीत सिंह ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों को वतन वापस लाने के सिलसिले में बात की। मुलाकात के बाद दलजीत सिंह ने मीडिया से बात भी की।

उन्होने कहा कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भारतीय कुलभूषण यादव को रॉ एजेंट बताकर गिरफ्तार किया गया है, इसके बारे में पीएम मोदी संज्ञान लें और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात से पहले कुलभूषण को रिहा करवाएं। बता दें कि सरबजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना ने 30 अगस्त 1990 में गिरफ्तार किया था।

बम बलास्ट के आरोप में शक के आधार पर सरबजीत को गिरफ्तार किया गया। इस बात के पाकिस्तान सरकार के पास कोई साक्ष्य मौजूद नहीं थे। उन्हें ताउम्र जेल में रहना पड़ा और अंत में 2013 में पाकिस्तान की जेल में बंद कैदियों द्वारा किए गए हमले में वो गहरे कोमा में चले गए और मई 2013 में उऩकी मौत हो गई।

Related News