दादरी कांड कोई तात्कालिक घटना नहीं,योजनाबध्द थी : अल्प संख्यक आयोग

उत्तर प्रदेश : दादरी के बिसाहड़ा गाँव में गौ हत्या व गोमांस खाने के अफवाह में हुए अखलाक की हत्या पूर्वनियेजित थी। ऐसा कहना है राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य फरीदा अब्दुल्लाह खान का, जिन्होंने फैक्ट फाइंडिंग मिशन के तहत घटनास्थल का दौरा किया है। उनका मानना है कि मुसलमानों के नागरिक अधिकारों को चुनौती दी जा रही है उन्हें इससे वंचित किया जा रहा है।

फरीदा ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नसीम के साथ इलाके का दौरा किया है। यह मुमकिन ही नही है कि पाँच मिनट में इतनी बड़ी भीड़ जमा हो जाए और हमला कर दे। कुछ तो योजना बनाई गई होगी। यह तात्कालिक घटना नहीं है।

दादरी में प्रशासन और हिन्दू समाज दोनो हालात सुधारने का प्रयास कर रही है। इससे उन्हे आश्चर्य हुआ। “इससे पहले भी हम ऐसी जगहों पर गए है, ज्यादातर लोग पल्ला झाड़ लेते है”,फरीदा। यहाँ लोग चाहते है कि गुनहगारों को सजा मिले।

Related News