टाटा संस से मिस्त्री की बिदाई, रतन टाटा को कमान

नई दिल्ली : सोमवार को टाटा संस बोर्ड के अध्यक्ष पद से साइरस मिस्त्री को हटा दिया गया है और रतन टाटा को अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी गई। हालांकि रतन टाटा चार माह के लिये अंतरिम अध्यक्ष बने रहेंगे लेकिन जिस तरह से बोर्ड ने मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाने की कार्रवाई की है उससे देश के व्यापार जगत में हलचल मच गई है।

बताया गया है कि मिस्त्री के कार्य से बोर्ड के ही नहीं बल्कि रतन टाटा भी असंतुष्ट थे और यही कारण रहा कि सोमवार को उनकी बिदाई कर दी गई। गौरतलब है कि चार साल पहले ही मिस्त्री को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी और उन्हें कंपनी के कारोबार को 500 अरब डाॅलर तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन वे अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके थे।

नये अध्यक्ष की तलाश रतन टाटा को चार माह के लिये अंतरिम अध्यक्ष बनाने के बाद ही अब एक समिति नये अध्यक्ष की तलाश करेगी। जानकारी मिली है कि समिति में पांच सदस्य है और इनके द्वारा बोर्ड के लिये नया अध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा। जानकारी के अनुसार खोज समिति में रतन टाटा समेत वेणु श्रीनिवासन, अमित चंद्रा, रोनेन सेन तथा लार्ड कुमार भट्टाचार्य शामिल है।

Related News