साइबर सेल ने क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह को पकड़ा

गुड़गांव : साइबर सेल की टीम ने दिल्ली एनसीआर फर्जी काल सेंटर से 9 युवकों को क्रेडिट कार्ड से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साइबर टीम ने उनके पास से 22 शहरों के 50 हजार से ज्यादा कस्टमरों का डाटा और कई सारे लोगो के कॉंटॅक्ट नंबर सहित लैपटॉप और कंप्यूटर बरामद किये हैं। इसके साथ ही एसीपी राजेश कुमार ने बताया की इस गैंग के द्वारा दिल्ली एनसीआर में किसी भी प्रकार की ठगी का केस नहीं हुआ है.इस गैंग के टारगेट पर गुजरात, तमिलनाडू, यूपी और एमपी के क्रेडिट कार्ड कस्टमरों को निशाना बनाकर उनके क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी को ले लेते थे. लेकिन पुलिस टीम को तब खबर हुई जब सेक्टर -56 में रहने वाले सुब्रतो रॉय के साथ ने ठगी की शिकायत के आधार पर इस अंजाम तक पंहुचा गया.

सुब्रतो रॉय रहने वाले तो गुड़गांव के परन्तु उनका बैंक अकाउंट का एड्रेस बड़ोदा (गुजरात) का है. इस गिरोह ने सुब्रतो को फ़ोन करके बैंक के अफसर बताकर उनसे क्रेडिट कार्ड से जुडी तमाम जानकारी हासिल करके करीब 9000 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया. फिर सुब्रतो ने पुलिस से शिकायत की उसके बाद साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने तकनीकी जाच से इस गिरोह की लोकेशन पता करके साइबर सेल की टीम ने दिल्ली के टैगोर नगर से छापामारी करके आरोपियों आकाश निवासी द्वारका (दिल्ली) और भारत कुमार निवासी उत्तम नगर (दिल्ली) सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है।

Related News