साइबर हमलों, हथियारों की दौड़ का विरोध जरूरी : शी

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि सभी देशों को मिलकर इंटरनेट निगरानी और साइबर हमलों का विरोध करना चाहिए। चीन के झेजियांग प्रांत में आयोजित दूसरे विश्व इंटरनेट सम्मेलन में शी ने कहा कि साइबर सुरक्षा एक वैश्विक चुनौती है, कोई भी देश इससे अलग नहीं रह सकता न ही इससे बच सकता है।

शी ने कहा कि साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करना अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने के लिए सभी देशों को हाथ मिलाना चाहिए। शी ने कहा, हमें अंतर्राष्ट्रीय साइबर जगत में ऐसे नियमों को बनाना होगा जो सभी पक्षों को मान्य हो।

साइबर जगत में आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को करना होगा। साइबर अपराध से निपटने के लिए कानूनी तंत्र को बेहतर बनाना होगा और साइबर जगत में सुरक्षा एवं शांति को मिलकर संभालना होगा।

Related News