विदिशा में स्थिति नियंत्रण में, कर्फ्यू जारी

विदिशा :  यहां पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करना शुरू कर दिया है। हालांकि सोमवार को भी दूसरे दिन कफ्र्यू जारी रहा। अभी पुलिस प्रशासन स्थिति की समीक्षा करेगा और इसके बाद ही कफ्र्यू में ढील देने का निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि विदिशा में हिन्दूवादी संगठन के नेता दीपक कुशवाह की हत्या होने के बाद हालात बेकाबू हो गये थे और इसके चलते रविवार को कफ्र्यू लगा दिया गया था।

कुशवाह की हत्या का मामला इतना गरम हो गया कि पुलिस के हाथ से स्थिति बाहर हो गई। कुशवाह समर्थकों ने न केवल तोड़फोड़ को अंजाम दिया वहीं आगजनी की भी घटनाएं शहर में कई स्थानों पर हुई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर में कफ्र्यू लगा दिया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को किसी तरह की घटना नहीं हुई है, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। पुलिस के अनुसार उपद्रवियों ने तीन घरों में आग लगा कर पथराव किया था। हालांकि पहले पुलिस ने धारा 144 लगाई थी, लेकिन जब स्थिति नियंत्रित नहीं होते दिखी तो फिर कफ्र्यू लगा दिया गया।

Related News