गर्मी की खुजली दूर करने की नायाब विधि

सोरियसिस, एग्जिमा, कोढ़, और शरीर मे किसी भी तरह की खुजली मे ये एक रामबाण है काढ़ा. नीचे दी गई सब सामग्री 100 ग्राम मे है एक साथ थोडा सा कूट कर रख लेना हैं. 

1.चिरायता 2.कुटकी 3.शतारा 4.उसबा 5.उन्नाब 6.गौरख मुंडी 7.काली मिर्च 8.खुशबा

ये सब सामान को एक साथ थोडा सा कूट के रख लो और पानी में थोडा सा लेकर रात मे 2 गिलास मे भिगो कर रख दो. अगले दिन चाय की तरह उबाल लो 3 से 4 बार उबाल देने है. फिर इसका काढ़ा बन जाएगा बस उस काढे को सुबह खाली पेट पीना है और रात को, सोने से पहले. 

इसे लेने के एक घंटे तक कुछ भी नहीं खाना पीना नहीं हैं और अगले दिन फिर से नया बनाना है उस वाले को फ़ेक दे. ये सब का काढ़ा आप कम से कम 6 से 8 महीने लगे तो ज्यादा अच्छा है वैसे 2 महीने मे ही आपको बहुत फर्क देखने को मिलेगा. साथ मे आप पोटेशयम परगमनेट 1 चुटकी पानी मे डालकर भी नहाये ये आपकी शरीर पर से एग्जिमा के बैक्टेरिया को भी खत्म कर देगा ये भी बहुत अच्छा काम करता है इसमें. ये भी आपको आयर्वेदिक् की दूकान पर आसानी से मिल जाएगा.

Related News