मृत त्वचा को साफ़ करने का अचूक उपाय

मृत त्वचा यानि की डेड स्किन की समस्यां काफी आम होती जा रही है. ख़ास तौर पर गर्मी में इसका प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है. यदि आप सोच रहे है कि मृत त्वचा यानि कि डेड स्किन क्या बल है तो हम आपको बता दे कि जब आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है और अधिक गर्मी की वजह से आपकी स्किन रूखी हो जाती है तो उसे मृत त्वचा करार दे दिया जाता है.

इस प्रकार कि स्किन ना सिर्फ छूने में बेकार एहसास देती है बल्कि दिखने में भी भद्दी लगती है. इस रखी त्वचा का इलाज जल्दी ना किया जाए तो हालात और भी बट्टर होते जाते है. तो आइए जाने इसका इलाज घर पर ही कैसे किया जाए. 

इलाज है चीनी. यह मीठा पदार्थ चीनी आपके स्कीन को बहुत अच्छे से साफ करता है. घर में रखें चीनी को महीन महीन पीस लें और और फिर इससे चेहरे की सफाई करें. चीनी डेड स्किन को साफ करने में मदद करती है. आप चाहें तो चीनी और एलोवेरा को एकसाथ मिलाकर भी चेहरे की सफाई कर सकते हैं.

Related News