दुनियाभर के अजीब फैशन और रिवाज

दुनिया में फैशन के मामले में लडकियां कभी पीछे नहीं रहती हैं. दुनिया में लड़कियों का फैशन अजीब होता हैं और इस मामले में उन्हें कोई पीछे कर ही नहीं सकता हैं. ऐसे में फिर वो पहनावे का मामला हो या फिर मेकअप का मामला. फैशन और शौक दोनों ही लोगों को ले डूबता हैं ऐसे में आज भी हम आपको कुछ ऐसे फैशन के बारे में बताने जा रहें है जिन्हे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

 

भारत में एक प्रजाति है जिसका नाम अपटानी हैं. इस प्रजाति की महिलाएं अपने नाम को कुछ अजीब तरह से बंधवाकर रखती हैं जिसे देखने के बाद किसी के भी पसीने छूट जाएं.

जापान में महिलाएं अपने दांतो को काला करवाती हैं ये वहां का फैशन होने के साथ ही वहां का रिवाज भी हैं.

क्रीनोलीन यूरोप का फैशन हैं जो 19वीं सदी में किया जाता था. इसके तहत महिलाएं अपने स्कर्ट को सुरक्षित रखने के लिए जाल वाला पेटीकोट जैसा परिधान पहना करती थी.

15वीं शताब्दी में यूरोप में महिलाएं अपनी भौहें नहीं रखती थी उसे साफ़ करवा दिया करती थी, यह उस समय फैशन हुआ करता था.

चीन में तो हर दिन कुछ ना कुछ नया फैशन होता रहता हैं. अभी कुछ समय पहले ही चीन में पैर की उँगलियों को बांधकर रखने का फैशन चला था जो महिलाओं को असहनीय दर्द देता था लेकिन महिलाएं उसे अपना रहीं थी.

चीन में कुछ समय पहले ही अपने नाक के बाल बढ़ाने का भी फैशन चला था जो बहुत ही अजीब था.

इसी तरह के कई अजीब-अजीब तरह के फैशन रहे हैं जिन्होंने काफी नाम कमाया हैं.

मुर्गे को लेकर क्यों है इन दो राज्यों में लड़ाई ?

ख़ुशी और बारिश के लिए यहां महिलाओं से करवाया जाता हैं ये गन्दा काम

सही समय, सही एंगल और सही क्लिक करना इसे कहते है

Related News