अजीबोगरीब परम्परा के अनुसार जिन्दा लोगो को कब्र में दफना देते है यहाँ

हर देश में कई तरह के रीती रिवाज होते है। ऐसे में हर देश के रीती रिवाज अलग अलग होते है खाएं पर कुछ तो कहीं पर कुछ। ऐसे में आज हम बात कर रहें है क्यूबा की जहाँ पर एक अजीब ही परम्परा निभाई जाती है। जी हाँ यहाँ पर एक अनोखी और अलग ही परम्परा है इस परम्परा के अनुसार यहाँ पर शराब फेस्टिवल मनाया जाता है जिसमे ज़िंदा लोगो को कब्र में दफ़न कर दिया जाता है और उसके बाद लोग उसके मरने का शौक मनाते है और सभी उसका नाम लेकर जोर जोर से रोते है।

उस ज़िंदा व्यक्ति की शव यात्रा भी निकाली जाती है जिसमे उसके सभी घरवाले शामिल होते है। लोगो का कहना है की वे यह परम्परा नए जन्म को सेलिब्रेट करने के लिए मनाते है। जिसमे लोग शराब भी पीते है और आंसू भी भाते है। यह एक अनोखी परम्परा है जो क्यूबा में अभी से नहीं बल्कि 1984 से चली आ रही है।

ये हैं पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस जिनके नाम से ही फिल्मे हो जाती है हिट

अनोखा ऑफर - जितनी छोटी स्कर्ट उतना मिलेगा डिस्काउंट

Video : लड़ाई के बाद ये सब सोचते है कपल

Related News